देश दुनिया वॉच

स्वच्छ पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण: सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र में विद्युत कर्मियों नें लगाए 800 से अधिक पौधे

Share this
  • सोमनी विद्युत उपकेंद्र में जब्बर हरियाली कार्यक्रम का आयोजन

तापस सन्याल/दुर्ग : छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रब्यूषन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के सभी कार्यालयों, उपकेंद्रों, वितरण केंद्रों एवं जोन में आज दिनांक 06 जुलाई 2021 को कार्यपालक निदेषक श्री संजय पटेल के मार्गदर्षन में स्वच्छ पर्यावरण के लिए आठ सौ से अधिक पौधे अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ लगाया गया। इसी तारतम्य में 33/11 के.व्ही.उपकंेद्र सोमनी में जब्बर हरियाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोषल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री संजय पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उन्होंने गुलमोहर के पौधे का रोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के विषेश अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता द्वय श्री एस.आर.बांधे एवं श्री ए.के.गौराहा एवं कार्यक्रम के संयोजक कार्यपालन अभियंता श्री व्ही.के.डहरिया थे। सोमनी विद्युत उपकेंद्र परिसर में उच्चाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गुलमोहर, नीम, अमलताष, करंज, आम, महानीम, आदि प्रजातियों के लगभग 40 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेषक श्री संजय पटेल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण एवं उनका संरक्षण अति आवष्यक है, क्योंकि जीवनदायिनी आॅक्सीजन का एकमात्र स्रोत वृक्ष ही हैं। जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है, इसलिए पेड़ लगाना आदत में षामिल होना चाहिए। उन्होंने दुर्ग क्षेत्र के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बड़े ही उत्साह के साथ वृक्षारोपन कार्यक्रम में सहभागिता के लिए बहुत-बहुत प्रषंसा की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *