रायपुर। विधानसभा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के कार्यक्रम में बीजेपी विधायकों के नहीं पहुंचने के मामले में सरकार और विपक्ष फिर एक बार आमने-सामने हैं। दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। इस मामले में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि- ‘भाजपा में जो पद में रहता है उसी को याद किया जाता है। भाजपा के लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ क्या किया सब जानते हैं। लालकृष्ण आडवाणी का कैसे अपमान कर रहे किसी से छुपा नहीं है। भाजपा की संस्कृति है पद में रहते तक व्यक्ति का सम्मान किया जाता है। पद से हटने के बाद कोई किसी का सम्मान नहीं करता।’ वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि- ‘बीजेपी का अपना राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम था। राष्ट्रीय सह संग़ठन महामंत्री मंत्री का उद्बोधन हुआ। शारदा चौक में सुबह 10 बजे माल्यार्पण का कार्यक्रम हुआ। विधानसभा का कार्यक्रम हमारे हिसाब से होता तो हम वहां जाते। आज विधानसभा के सेंट्रल हॉल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई।’