प्रांतीय वॉच

आइडिया टावर कंपनी की लापरवाही से जान जानें से बचा विद्युत कर्मचारी का

Share this

आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के कुसमी विकास खण्ड के – ग्राम पंचायत त्रिपुरी जनपद पंचायत कुसमी के अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिपुरी में बिजली करेन्ट सफ्लाई में फाल्ट को बनाने के लिए लाइनमैन गरजु राम निवासी ग्राम पंचायत लरीमा द्वारा सब स्टेसन देवरी से परमिट लेकर जैसे ही ग्राम पंचायत त्रिपुरी के खंभा में चढ़ा अचानक करेन्ट प्रवाहित होने से तार के चपेट में आया उक्त लाइन मैन झटका से खंभा के नीचे आ गिरा जिससे कई हिस्सों में गंभीर चोट आई है

घायल लाइन मेन को तत्काल सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र कुसमी लाकर इलाज कराया जा रहा है।इस संबंध में चर्चा दौरान पता चला की जब करेन्ट परमिट पर था तो कैसे करेन्ट प्रवाहित हुवा जिस सम्बन्ध में जानकारी जे ई विद्युत विभाग द्वारा कुसमी से चर्चा किया गया तो पता चला कि आइडिया टावर त्रिपुरी का ऑपरेटर द्वारा जनरेटर से जोड़कर करेन्ट तार में चालू किया गया था। जिससे विद्युत विभाग के खंभा में करेंट सप्लाई हो गया अब सोचने का विषय यह है कि इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के पीछे आइडिया कंपनी के कर्मचारियों की कितनी बड़ी लापरवाही हो  है किसके कहने से ऐसा कार्य किया गया ये जांच का विषय है।

इस मामले पर आइडिया कंपनी पर विधुत विभाग कुसमी द्वारा एफ आई आर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। खंभा से गिरने की सूचना मिलते ही विधुत विभाग द्वारा एवं भाजपा पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष एम डी समीम द्वारा तत्काल कुसमी के बी एम ओ से चर्चा कर कुसमी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है घायल व्यक्ति की हाल जानने हेतु भाजपा सह प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी राकेश भारती एवम अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व मंडल अध्यक्ष कुसमी द्वारा घायल व्यक्ति का हाल चाल कुसमी अस्पताल पहुंच कर पूछा एवं जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी को अच्छे से इलाज करने की निवेदन किया। भविष्य में ऐसी घटना घटित न हो इसके लिए आइडिया कंपनी के व्यवस्थापक से बात की तथा बिधूत विभाग के अधिकारी से घायल व्यक्ति को मदद करने की सलाह दी गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *