समैया पागे/बीजापुर : विशेष पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान अशोक जुनेजा,भापुसे, अति पुलिस महानिदेशक केरिपु नीतिन अग्रवाल, भापुसे, पुलिस महानिरीक्षक, केरिपु प्रकाश डी., पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुदंर राज पी 02 दिवस के प्रवास पर दिनांक 05.06.2021 को बीजापुर पहुचे । जिला मुख्यालय में जिला पुलिस बल & CRPF के अधिकारियों से सुरक्षा एवं विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई। प्रवास के दुसरे दिन दिनांक 06.07.2021 को विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान जुनेजा एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जिला मुख्यालय में डीआरजी की टीम और उनके कमाण्डरों से मिले उनसे चर्चा किये । तत्पश्चात कैम्प पेगड़ापल्ली, तर्रेम एवं नवीन कैम्प मोकुर का भ्रमण किये व केरिपु, कोबरा, डीआरजी, एसटीएफ व जिला बल के जवानों से मिले ।
सुरक्षा एवं विकास सबंधी मुद्दो पर जिला पुलिस एवं STF , DRG , CoBRA , CRPF के अधिकारियों एवं जवानों के साथ हुई चर्चा
