प्रांतीय वॉच

युवा कांग्रेस नेता मनोज यादव नेजन्म दिन पर किया वृक्षारोपण

Share this
पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : कसडोल विकास खंड के ग्राम पंचायत बगार सरपंच के सुपुत्र एवं युवा नेता मनोज यादव जिला उपाध्यक्ष युवा इंटक कांग्रेस एवं छात्र नेता nsui कसडोल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने पंचायत के आश्रित ग्राम भरका मे वृक्षारोपण किया।इस नेक कार्य को करते देख युवा नेता मनोज यादव के पापा सरपंच श्री मोहर सींग यादव ने भी प्रसन्नता के साथ सहयोग किया   इस कार्य मे विशेष रूप से उपस्थित उपस्थित रहे ग्राम पंचायत बगार के सरपंच एवं ग्रामीण सेवा संचालक समिति सदस्य बोरसी  मोहर सिंग यादव,मनाराम विजन, जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि एवं किसान राईस मिल उपाध्यक्ष कसडोल के युवा नेता नवीन पैकरा nsui महासचिव एवं आदिवासी कवर समाज क्षेत्र अध्यक्ष कसडोल एवं ग्रामीण वन मडल अध्यक्ष एवं उपसरपंच ग्राम पंचायत बगार के साथ ही समस्त ग्राम वासी भरका ने भी प्रसन्नता के साथ पूरा सहयोग किया साथ ही छात्र नेता मनोज यादव ने पौधे का पूरा देखभाल करने का जिम्मा उठाया। मनोज यादव के इस नेक काम की सभी ने सराहना कियाऔर कहा कि मनोज यादव एक अच्छे व्यवहार वाले समाज सेवक है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *