- दीवार लेखन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं कर रही प्रचार
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : जिले के 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन के लिए 07 जुलाई से 16 जुलाई तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मशीन से बच्चों का वजन लिया जाएगा। बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए वजन त्योहार का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। वजन त्यौहार के प्रचार-प्रसार को लेकर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दीवार लेखन का कार्य भी किया जा रहा है। जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार पर नारा लेखन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार किया जा रहा है ताकि जन जागरूकता फैले और माताएं अपने बच्चों को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचे। वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट भी किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाली 15 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाएं इस अभियान में शामिल होंगी। महिला एवं बाल विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वजन त्यौहार का आयोजन किया जायेगा। कुपोषण की स्थिति के आकलन हेतु नियमित रूप से आगनबाड़ी केन्द्रों में प्रतिमाह 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों का वजन किया जाएगा। पंजी संधारित कर बच्चों का वृद्धि स्तर ज्ञात किया जाएगा। बच्चों की जन्म तिथि, सही वजन लेने, ग्रोथ चार्ट में उचित तरीके से प्लॉट करने के संबंध में निर्देश दिया गया है। वजन त्यौहार के दौरान एक निर्धारित तिथि में बच्चों का वजन लेकर सॉफ्टवेयर में ऑनलाईन एंट्री की जाएगी।

