प्रांतीय वॉच

सिख काउंसिल ने शास्त्री बाजार में लगाया मास्क का लंगर

Share this

रायपुर। सिख धर्म में लंगर की परंपरा शुरू से ही चली आ रही लंगर प्रथा छोटे बड़े का भेदभाव मिटाने सहित भूखों को भोजन देने में भी सहायक होती है। कोरोना वैश्विक महामारी के समय ऑक्सीजन का लंगर लगाकर जरूरतमंदों की मदद की गई। अब चुकी बाजार अनलॉक हो चुके है। ऐसे में कोरोना फिर से न बढ़े इसके लिए छत्तीसगढ़ सिख काउंसिल अलग-अलग जगह मास्क का लंगर लगा रही है। छत्तीसगढ़ सिख काउंसिल के अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि अपने तरह का यह अनोखा लंगर लगाकर आम लोगों में जनजागरण करने का काम संस्था कर रही है।

सिख धर्म के पांचवें गुरु गुरुर्जन देव जी के शहीदी दिवस से शुरू यह प्रयास निरंतर जारी है। सिख धर्म में बांधी जाने वाली पवित्र पगडी जो आन, बान और शान का प्रतीक है का उपयोग करते हुए उन पगड़ियों से मास्क बनाया जा रहा है। पगड़ियों से मास्क सिलकर देने वाले सेवाभावी अपने घर से मास्क सिलकर दे रहे है, जिनका मुफ्त वितरण काउंसिल द्वारा किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान ही पगड़ियों के कलेक्शन का काम शुरू किया गया था, जो अभी तक अनवरत जारी है। सोशल मीडिया के माध्यम से सिखों से अपील की गई थी की यदि आपके पास एक्सट्रा पगड़ियां हैं, तो वह हमें दे दें। उन एकत्र की गई पगड़ियों से मास्क तैयार किए जा रहे हैं। सिख काउंसिल द्वारा शास्त्री बाजार में मास्क का लंगर लगाए जाने के दौरान सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए समझाया गया।

इसके साथ ही रंग-बिरंगे मास्क का मुफ्त वितरण किया गया। अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि मास्क का लंगर यह अभियान निरंतर चलेगा। हमारा लक्ष्य आम लोगों में मास्क के प्रति जागरूकता का भाव पैदा करना है। कोरोना को हराना है, तो मास्क बेहद जरूरी है। इस भाव को लिए अभियान चलता रहेगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ सिख काउंसिल के नवनीत सिंह, गगन सिंह, रसमित खुराना, जसपाल सिंह, रंधावा मोनू सलूजा, मनजीत सिंह, सैनी पप्पू सलूजा सहित सिख समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *