- कांग्रेसकार्यकर्ताओं ने बस्तर पहुंचे पर जोरदार स्वागत
जगदलपुर। कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ सहप्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का ने केंद्र सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह पर जमकर बरसे। इस दौरान उन्होंने कहा कि रमन सिंह पहले अपने 15 साल के कार्यकाल और केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल का कार्यकाल का हिसाब दें, इसके बाद राज्य की भूपेश बघेल सरकार उन्हें ढाई का हिसाब दे देगी। इससे पहले जगदलपुर पहुंचे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
आज 11 बजे छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो नेताम, सांसद बस्तर दीपक बैज, बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागृह में हुआ। जिसमें अतिथियों का स्वागत संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझने का प्रदेश कांग्रेस का एक सफल प्रयास है जिसके होने के पश्चात कि हम आगामी चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा की प्रदेश कांग्रेस सरकार आदिवासियों के उत्थान में जी जान से जुटी हुई है और यही कारण है कि बस्तर संभाग से 12 विधानसभा और लोकसभा सीट में विजय प्राप्त करने में सफल हुई है। सभा को संबोधित करते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने बस्तर संभाग में आदिवासियों के उत्थान के लिए कई सार्थक नीतियां तैयार की और उसका सफल क्रियान्वयन किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कोरापुट सांसद एवं छत्तीसगढ़ सहप्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का ने कहा इस कार्यकर्ता सम्मेलन से कार्यकर्ताओं की भावनाओं प्रदेश सरकार के 5 साल के कार्यकाल का सिंहावलोकन करना है और मैं आपकी भावनाओं को प्रदेश सरकार और केंद्र स्तर तक पहुंचाने के लिए आपके बीच पहुंचा हूँ। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार ने ढाई वर्षो के कार्यकाल में बहुत अच्छे कार्य किए हैं और सत्ता प्राप्ति के साथ आदिवासियों को उनकी जमीन वापसी, वनोपज में कई वनोंपज को शामिल कर उनका समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण काल में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में सफल रही है शायद यही कारण रहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में किसी स्थान पर बैड, चिकित्सालय या ऑक्सीजन की कमी नहीं हो पाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह पहले अपने 15 साल के कार्यकाल का हिसाब दें, इसके बाद वे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 7 सालों का हिसाब दें। इसके बाद कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार उन्हें अपने ढाई साल में किए गए विकास कार्यों का हिसाब दे दें।