रायपुर : आम्बेडकर अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जहां लॉकडाउन और कोरोना की वजह से मरीज 1000 के लगभग ही आ रहे थे। अब संख्या बढ़कर 2,000 के करीब पहुंच गई है। मेडिसिन, अस्थिरोग, आंख, नाक, कान, गला, छाती रोग, कैंसर रोग जैसे विभागों में नए मरीज तो पहुंच ही रहे हैं। बड़ी संख्या में पुराने मरीज भी आ रहे हैं, जिनका पहले इलाज चल रहा था। इधर, जिला अस्पताल की ओपीडी में वर्तमान में 500 मरीज हर दिन, डीकेएस अस्पताल में करीब 400, एम्स में 1500 से अधिक मरीज आ रहे हैं। कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के बाद अस्पतालों में सामान्य मरीजों का इलाज भी पहले की तरह हो गया है।
इधर, जिले में ‘हर रविवार डेंगू पर वार’ कार्यक्रम से लोगों में बीमारी के प्रति जहां जागरूकता ला रहे हैं। कोरोना से बचाव की भी जानकारी दी जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर विमल किशोर राय ने बताया कि डेंगू के नियंत्रण, रोकथाम और बचाव के लिए जिले में अभियान लगातार चल रहा है। इसमें आस-पास एक-दो साल में जिस क्षेत्र में डेंगू के केस मिले हैं, उन स्थानों की सूची बनाई जा रही है और बरसात से पूर्व ही उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जा रहा है।
डेंगू नियंत्रण अभियान के दौरान लोगों को घर में रखे गमले की ट्रे, कूलर, फ्रिज, पानी की टंकी को खाली कर सुखाने के पश्चात उपयोग करने के बारे में जानकारी दी जा रही है। ताकि मच्छर के अंडे, लार्वा को नष्ट किया जा सके। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए पुराने टायर, मटके, कबाड़ आदि में बरसात का पानी एकत्र न होने दें। घर के बाहर छोटे गड्ढों में मिट्टी का भराव करें।