तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़/कलकसा : आज जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम रोजगार सहायक संघ ने अपनी लबित मानदेय के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) डोंगरगढ़ , मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ एवं कार्यक्रम अधिकारी डोंगरगढ़ को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन में रोजगार सहायकों में अध्यक्ष नरोत्तम कुंजाम , दिनेश सिन्हा सचिव , उपाध्यक्ष चंद्रेश मेश्राम , हरि नेटि ,नीलकंठ कंवर , राजेश कुमार भारती ,बीरसिंह ठाकुर, प्रियंका ,यसोधना ने बताया कि जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम रोजगार सहायको को विगत पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है । जबकि इन कर्मचारियों को मात्र 5000/- रुपए (एक मुश्त )मानदेय मिलता है । इन ग्राम रोजगार सहायक जो विगत 15 ,16 वर्षों से मनरेगा में अल्प मानदेय में अपना जीवन यापन कर रहे हैं । वेतन मान निर्धारण नही है । फिर भी शासन प्रसाशन इन ग्राम रोजगार सहायकों मानदेय के लिए आज गोहार लगाना पड़ रहा है ।ऐसे स्थिति में इनका और इनके परिवार का मुश्किल से महीने का खर्च निकल पाता है। आज उन लोगो के परिवार को भूखे मरने का नौबत आ गया है । पूरे विश्व में कोरोना महामारी की भयावह स्थिति थी उस समय हर जगह सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा था । उस विकट परस्थितियो में भी रोजगार सहायकों ने सभी गांव में सभी ग्रामवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया। औऱ घर- घर जाकर एक एक व्यक्ति को कोरॉना का टीका लगाने हेतु प्रेरित करके हॉस्पिटल तक लेकर गए। इन सबके अलावा शासन के सभी कामों को उनकी सम्पूर्ण योजना को गांव के सबसे निचले स्तर तक पहुंचाने का काम भी रोजगार सहायकों ने किया है। इन सबके बावजूद आज रोजगार सहायकों को अपनी मानदेय के लिए शासन प्रशान के आगे गुहार लगाना पड़ रहा है, जो खुद लोगो को रोजगार और मजदूरी भुगतान करवाता है और अपने मानदेय के लिये सिर्फ सपना देख रहे हो। इसे विडंबना ना कहा जाए तो औऱ क्या कहा जाए।
रोजगार सहायक संघ ने लबित मानदेय के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी को सौपा ज्ञापन
