- आयुक्त व एल्डरमेन ने बताए पौध के लगाने तरीके
तापस सन्याल/रिसाली: घर-घर पौध लगाने के लिए शुरू किए महाअभियान में रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र के हजारों लोगो के समूह ने हाथ बढ़ाया। निगम की ओर से पौध वितरण के लिए लगाए स्टाॅल में पौध लेने कतार लगी। महज दो घंटे में 1500 से अधिक पौध का वितरण किया गया।
शासन की योजना ‘‘वन होम, वन ट्री‘‘ को सफल बनाने नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने अभिनव प्रयास किया । अधिकारी अपनी टीम के साथ रिसाली दशहरा मैदान और आजाद मार्केट चैक पहुंचे। मार्निंग वाकिंग में आए लोगों को 6 जूलाई को एक पौध अवश्य लगाने प्रेरित किया और निःशुल्क पौध देने लगे। देखते ही देखते पौध लेने जन समूह की कतार लगने लगी। खास बात यह रहा कि मुनादी से लोग घरों से बाहर आए और पौध लेने लगे। मनपसंद पौध लेने होड़ लग गई। इस अवसर पर एल्डरमेंन फकीर राम ठाकुर, अनुप डे, समेत उप अभियंता गोपाल सिन्हा व स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार मौजूद थे।
पर्यावरण मित्र ने किया सहयोग
निःशुल्क पौध वितरण कार्यक्रम में एल्डरमेन अनुप डे के नेतृत्व में पर्यावरण मित्र (स्वयंसेवी संगठन) के सदस्य भी पहुंचे। वे नागरिकों केा पौध लेने प्रेरित कर रहे थे। दशहरा मैदान रिसाली में कुछ देर में ही एक के बाद एक 1000 से भी ज्यादा लोगों ने पौध लिया। इसी तरह आजाद मार्केट में 500 से भी अधिक मुनगा, नीबू, सोनपत्ता, जाम व जामून पौध का वितरण किया गया।
आज लगाया जाएगा पौध देने स्टाॅल
– दशहरा मैदान रिसाली
– मैत्री गार्डन चैक
– आजाद मार्केट चैक
एल्डरमेन को दिया टार्गेट
निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने पौध रोपण करने ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका निर्वहन करने कहा है। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम 1000-1000 घरों में पौध पहुंचाए और 6 जुलाई को पौध लगाने नागरिकों को प्रेरित करें।
पौधा लगाते समय इन बातों का रखे ध्यान:-
– डेढ़ से दो फीट का गड्ढा पहले तैयार करें।
– गड्ढा में धूप पडने दे।
– इस आकार के गड्ढे में 2 से 3 फीट के पौधे रोपे।
– पौधा लगाते समय एक तिहाई मिट्टी, एक हिस्सा वर्मी और एक हिस्सा गोबर खाद
का मिश्रण डाले।
– इसके बाद पौधा का पाॅलीथीन हटाकर रोपें।
– पौधो को ऐसे लगाए की जड़ को नुकसान न हो।
– हर माह पौधा के आस-पास स्वतः उगे खरपतवार की निदाई करें।
– सिंचाई के लिए पौध के चारो ओर गड्डा तैयार करें।