किरीट ठक्कर/गरियाबंद / फिंगेश्वर। करोना प्रोटोकॉल के चलते जिले में भी 12 जुलाई को निकलने वाली रथयात्रा रद्द कर दी गई है,उक्त जानकारी फिंगेश्वर मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सरवराकार नीलेंद्र बहादुर सिंह ने दी है। वार्षिक महा – स्नान,पूजा,विधि आदि आवश्यक विधान मंदिर के पुजारियों के द्वारा संपन्न किये जायेंगे ,जिसमें आम जन की सहभागिता नहीं रहेगी।मंदिर ट्रस्ट कमेटी के कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि 12 जुलाई को रथयात्रा के दिन भगवान की रथयात्रा का नगर भ्रमण नहीं होगा , न ही कोई सार्वजानिक वार्षिक मेले का आयोजन होगा। ट्रस्टी शिवाजी धुर्वे ने सभी श्रद्धालुओं से ऐसी आपदा की स्थिति में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये अपने घरों में रह कर श्री जगन्नाथ भगवान की पूजा अर्चना ,मंगल कामनाये करने की अपील की है।
इस साल भी भगवान बलभद्र, जगन्नाथ और सुभद्रा जी की रथयात्रा नहीं निकलेगी
