बलरामपुर : जिले के कुसमी नगर पंचायत रैन बसेरा के पीछे हाई टेंसन तार के टूट जाने से नगर वासी बाल बाल बच गए वही भाजपा पुर्व अल्पसंख्यक मण्डल अध्यक्ष एम डी शमीम के ततपरता से बिजली विभाग को तत्काल सूचना देकर लाइट कटवाया गया जिससे लोगो को किसी भी तरह की हानि नही हुई l बिजली विभाग के स्टाफ के द्वारा टूटे हुए बिजली तार को लेकर रिपेरिंग का कार्य किया जा रहा है काम कम्प्लीट होते बिजली ब्यवस्था नगर में बहाल कर दिया जाएगा
बिजली तार टूटने से बाल बाल बचे नगरवासी
