प्रांतीय वॉच

ग्राम मनबाय में हुआ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ का गठन

Share this
रवि सेन/बागबाहरा : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा चलाये जा रहे गाँव चलो युथ जोंडो महाभियान के तहत प्रदेशाध्यक्ष  दिनेश बंजारे  के आदेशानुसार जिलाध्यक्ष  रेखराज बघेल  के निर्देश में बागबाहरा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष तरुण व्यवहार के नेतृत्व में बागबाहरा ब्लॉक के सभी गाँवो में युवा प्रकोष्ठ गठन किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के युवा समाज के प्रति उत्साह दिखा रहें हैं औऱ संगठन से जुड़ रहे हैं इस सम्बंध में आज 3 जुलाई को ग्राम मनबाय में युवाओं का बैठक आयोजित किया गया जिसमें समाज के युवा उपस्थित रहें बैठक में मुख्य रूप से सामाजिक गतिविधियों पर विशेष चर्चा हुआ तथा संगठन विस्तार को लेकर चर्चा किया गया तथा ग्रामीण  संगठन बनाया गया जिसमें अध्यक्ष,  अश्वनी भरतद्वाज, उपाध्यक्ष  बसंत सोनवानी, सचिव  कुलेश्वर प्रसाद ,मीडिया प्रभारी कामदेव भरतद्वाज को नियुक्त किया गया ब्लॉक अध्यक्ष  तरुण व्यवहार ने बताया कि क्षेत्र के युवा समाज के प्रति उत्सुकता दिखा रहे हैं गाँव-गाँव में युवा संगठन बना रहे हैं संगठन का उद्देश्य समाज के युवाओं को शिक्षा, स्वरोजगार, और समाज के प्रति जागरूक कराना नशा मुक्त समाज बनाने के प्रति समर्पित भाव से कार्य करना है बैठक में मुख्य रूप से  सोमनाथ टोंडेकर मीडिया प्रभारी , देवेंद्र टंडन ब्लॉक सदस्य  टेकचंद टंडन , हिमांशू टंडन,अशवनी टंडन,बसंत सोनवानी, भुनेश्वर भरतद्वाज, कामदेव भरतद्वाज गांव के बुजुर्ग गण उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *