- मैनपुर में मितानिनों को किया गया मेडिकल किट का वितरण
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार की ओर से मेडिकल किट बांटी जा रही हैं, जिसकी मैनपुर ब्लॉक में शुरुआत जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना के अध्यक्ष संजय नेताम ने मैनपुर में कोविड मेडिकल किट का वितरण किया। उक्त किट में पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, डिजीटल थर्मामीटर, मास्क, फेस शील्ड, एल्कोहल युक्त स्वाब के डिब्बे, मार्गदर्शिका, साबुन आदि समाहित हैं। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कोरोना से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाए जाने का काम बड़े स्तर पर चल रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा है कि संक्रमण थम जरूर गया है लेकिन अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, हम सबको अभी भी सावधानी बरतनी है जिससे हमारे साथ हमारा परिवार भी स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के पुख्ता इंतजाम करने में संवेदनशील है, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा जी ने ग्रामीण स्वास्थ्य की रीढ़ समझे जाने वाले मितानिन बहनों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंप रही है। मितानिन बहनों ने कोरोना के संकटकाल में अपनी पूरी तन्मयता से समर्पण भाव का प्रकटीकरण किया है। आरोग्य छत्तीसगढ़ की सफलता मितानिन बहनों की कर्मशीलता में ही निहित है, यह मेडिकल किट सुरक्षा कवच बनकर कोविड से बचाव करेगी। जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि कोरोना काल मे गांव, मुहल्लों में बनी निगरानी समितियों और मितानिनों ने काफी अच्छा काम किया है, गांवों में पॉजिटिव मरीजों की पहचान से लेकर संपर्क ट्रेसिंग करने दवाओं के वितरण कर इनका कार्य महत्वपूर्ण रहा है। सरपँच संघ के अध्यक्ष एवं मैनपुर के सरपँच बलदेवराज ठाकुर ने कहा कि आम जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा मेडिकल किट वितरित की जा रही है, यह ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ करने में महत्वपूर्ण है, गांवों में मितानिन बहनें ही होती हैं जो आधी रात को भी हमारे सेवा में तत्पर रहती हैं। हमारी सरकार संक्रमण की रोकथाम को लेकर निरंतर प्रयास में जुटी हुई है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंह धु्रव ने कहा कि कोविड संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है सरकार द्वारा मितानिनों को मेडिकल किट वितरण करके इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह धु्रवा ने मितानिनों से इस मेडिकल किट का आवश्यकता पड़ने पर अधिकतम उपयोग करने का निर्देश दिया और कहा कि कोविड के संकटकाल में मितानिनों का प्रयास निसंदेह प्रसंशनीय रहा है, इस मेडिकल किट का सदुपयोग करके अधिकतम लोगों तक इनकी सदुपयोगिता को सार्थक करने में आप सभी प्रयत्नशील रहें। इस दौरान कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डीआरपी पार्वती नागेश व संचालन कन्हैया नागेश ने किया। इस अवसर पर एनएसयूआई अध्यक्ष प्रवीण बामबोडे, देहारगुड़ा सरपंच डिगेश्वरी सांडे,दुलेश्वरी पटेल,लक्ष्मी नागेश,हेमंत परदे, नकुल नागेश आदि उपस्थित रहे।