अक्कू रिजवी/कांकेर : वन परिक्षेत्र अधिकारी स्ररोना धन लाल साहू एवं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आज दुधावा सप्ताहिक बाजार में निशुल्क पौधा वितरण किया गया इस अवसर पर वन परीक्षेत्र अधिकारी धन लाल साहू ने आम जनों से कहा कि वे अपने खेत की मेड में अपने बाड़ी में पौधारोपण करें पौधा लगाने से पुण्य मिलता है इस पुण्य काम में आगे आए एवं इस क्षेत्र को हरा-भरा करें उन्होंने कहा कि पर्यावरण से हमें शुद्ध हवा एवं ऑक्सीजन मिलता है उन्होंने समस्त ग्रामीणों से अपील की कि वह पौधा का रोपण जरूर करें उन्होंने बताया कि वे स्वयं गांव गांव पहुंचकर प्रत्येक घर में निशुल्क पौधा वितरण करेंगे
दुधावा में वन विभाग द्वारा सप्ताहिक बाजार में निशुल्क पौधा वितरण किया गया
