प्रांतीय वॉच

शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने नहीं सुधारा निर्माण कार्य, दो महीने में ही उखड़ने लगी सड़क, सभापति ने कहा, मंत्री और सचिव से करेंगे शिकायत

Share this

आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के लोक निर्माण विभाग के द्वारा रामानुजगंज से वाड्रफनगर रोड में पलटन घाट, लूरगी कनकपुर तक खराब हुए डामरीकरण सड़क का डामरी नवीनीकरण का कार्य 2 माह पूर्व कराया गया था। जब डामरीकरण का कार्य हो रहा था, उसी दौरान बारिश हो रही थी। तो मौके पर जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव ने गुणवत्ताविहीन कार्य होने का आरोप लगाते हुए कार्य में सुधार के लिए अधिकारियों से बात की थी। परंतु इसके बाद भी गुणवत्ता में सुधार नहीं किया जा सका था। जिसका नतीजा यह हुआ कि आज सड़क उखड़ना शुरू हो गई है। गौरतलब है कि करीब 2 माह पूर्व लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज के द्वारा रामानुजगंज से कनकपुर तक डामरी नवीनीकरण का कार्य करीब एक करोड़ रुपए लागत से ठेकेदार के माध्यम से कराया गया है। जब डामरीकरण का कार्य हो रहा था तब कार्य गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं कराए जाने का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव मौके पर पहुंचे थे एवं उन्होंने बरसते पानी के बीच डामरीकरण कराए जाने एवं मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराए जाने की बात कहते हुए विभाग के उच्च अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने का अनुरोध किया था। परंतु इसके बाद भी कार्य में सुधार नहीं हो सका। जिसका नतीजा यह है कि जगह-जगह सड़क उखड़ने लगी है। जबकि इस रोड पर बहुत ही कम बड़े वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में सड़क कितने दिन तक चलेगी, यह समझा जा सकता है। इस संबंध में जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा अत्यंत गुणवत्ताविहीन कार्य बरसते पानी के बीच कराया गया था। जिसका मैंने विरोध किया था एवं उच्च अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी थी। परंतु इसके बाद भी गुणवत्ता विहीन कार्य कराया गया। श्री यादव ने कहा कि इसकी शिकायत लोक निर्माण मंत्री एवं विभाग के सचिव से की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *