प्रांतीय वॉच

खाद की कमी को लेकर किसानों ने एसडीएम कार्यलय घेर समिति में जड़ा ताला

Share this
  • किसान हितैसी भूपेश सरकार में किसानों के खाद के लिए भटकना पड़ रहा है दर बदर
  • किसानों का कहना कि आंदोलन कर भी देख लिया लेकिन नहीं सुलझी समस्या, रोपा का समय भी पूरा हो चुका है, अब भगवान भरोसे कर रहे रोपा

बलरामपुर : जिले के राजपुर क्षेत्र के किसान बिना खाद के ही रोपा लगाने को विवश हैं। दरअसल राजपुर समिति में खाद की किल्लत है।इसे देखते हुए किसानों ने एसडीएम कार्यालय घेरने से लेकर समिति में ताला भी जड़ दिया लेकिन उन्हें खाद नहीं मिला। इधर रोपा का समय भी खत्म हो चुका है ऐसे में किसान भगवान भरोसे बिना खाद ही रोपा लगा रहे हैं।गौरतलब है कि राजपुर विकासखंड के किसान लगातार खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। खाद की कमी से लगातार परेशान किसानों ने उग्र रूप लेते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया तथा सहकारी समिति में ताला भी जड़ा, इसके बाद भी समस्या दूर होती नजर नही आ रही है।किसान चिंतित रहने के साथ ही बगैर खाद के ही धान का रोपा लगाने को विवश हैं। यह चौंकाने वाला विषय है कि 5 सहकारी समिति में सबसे ज्यादा खाद की किल्लत से राजपुर सहकारी समिति के किसान जूझ रहे हैं। राजपुर समिति में खाद की किल्लत की मुख्य वजह किसानों ने समिति प्रबंधन को बताया है।डांडख़डु़वा के किसान शिवमंगल यादव व अन्य ने बताया कि राजपुर के अलावा अन्य समिति के कृषकों को परेशानी कम होती है लेकिन राजपुर समिति के उचित प्रबंधन नही होने के कारण खाद के साथ अन्य कार्यों में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

भगवान भरोसे लगा रहे रोपा
क्षेत्र के कई किसानों ने बताया कि निवेदन के साथ आंदोलन भी करके देख चुके, अब भरोसा नही रहा इसलिए भगवान भरोसे धान का रोपा लगा रहे हैं। कई बार दौड़ लगाने के बाद सिर्फ यूरिया मिल पाया है और रोपा का टाइम पूरा हो चुका है, इसलिए बिना डीएपी के ही रोपा लगा रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *