प्रांतीय वॉच

डुमरपानी के बिगड़े सबमर्सिबल पंप की कर दी गई है मरम्मत, ग्रामीणों को मिल रहा शुद्ध पेयजल

Share this
  • उक्त ट्यूबवेल के एक मोटर और दो स्टार्टर ख़राब हो गया था,जिसे बदल दिया गया है 

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर नरहरपुर विकास खंड के ग्राम डुमरपानी के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा डुमरपानी एवं मर्रामपानी के मध्य डुमरपानी से लगभग डेढ़ किलोमीटर और मर्रामपानी से  लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर दो ट्यूबवेल खनन कराया गया है, जिससे डुमरपानी के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने डुमरपानी में पंपवेल बनाया गया है, जिससे लिफ्ट करके टंकी के द्वारा गांव में पेयजल सप्लाई किया जाता है। उक्त ट्यूबवेल के एक मोटर और दो स्टार्टर ख़राब हो गया था,जिसे बदल दिया गया है और अब उसके माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.आर. नेताम ने बताया कि उक्त योजना को ग्रामपंचायत को सौंपा गया है तथा उनके द्वारा सूचना दिए जाने पर ट्यूबवेल की मरम्मत किया जाता है एवं छोटे-छोटे संधारण के कार्य ग्रामपंचायत द्वारा कराये जाते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *