प्रांतीय वॉच

जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम कोईटपाल में नलजल योजना का भूमिपूजन

Share this
समैया पागे/बीजापुर : जिले में जल जीवन मिशन योजना रफ्तार पकड़ता जा रहा है। 15 दिन पहले ही ग्राम गुदमा से कार्यों की शुरूआत हुई थी। जो बरदेला ग्राम होते हुए 03 जुलाई को कोईटपाल ग्राम के लिए स्वीकृत रेट्रोफिटिंग योजना लागत रू. 44.33 लाख का भूमिपूजन जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी ग्रामवासी सहित विभाग के कार्यपालन अभियंता पीएचई जगदीश कुमार उपस्थित थे। भूमिपूजन कर पाईप लाईन कार्य शुरूआत किया गया है। इस योजना के तहत् ग्राम कोईटपाल के 107 परिवारों को घरेलू कनेक्शन दिये जायेंगे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *