प्रांतीय वॉच

ग्राम पक्तियां में हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने ग्रामीणों ने जनपद सदस्य नीलकंठ ठाकुर के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन

Share this
यामिनि चंद्राकर/छुरा : आदिवासी बाहुल्य  ग्राम पत्तियाँ में  हाई स्कूल संचालित है। जिसे हायर सेंकंड्री के नाम उन्नयन हेतु  सक्रीय जनपद सदस्य व आदिवासी समाज के नेता नीलकंठ सिंह ठाकुर को भी माँग पत्र ग्रामिणों द्वारा  सौपा गया।  ज्ञात हो कि विकास खंड मुख्यालय छूरा की दूरी लगभग 15 किमी होने तथा हायर सेंकंड्री  स्कूल  रानीपरतेवा ,खड़मा की दूरी लगभग 6से 10किलो होने के कारण ग्राम पक्तियाँ स उस क्षेत्र के उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बालक बालिका  बंधित हो रहो रहे हैं। इस संबंध में  में  काँग्रेस के जोन प्रभारी व शाला विकास समिति के सदस्य बालमुकुंद चंद्राकार दिनेश कदम,भानूप्रताप ध्रुव ने जनपद छुरा के जनप्रतिनिधि व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर को भी शाला के उन्नयन के लिए  शासन प्रशासन को माँग हेतू ज्ञापन सौपा। जनपद सदस्य ठाकुर ने आश्वाशन देते हुऐ कहा कि खड़मा और रानीपरतेवा की दूरी महज दो किमी है।  जहाँ हायर सेंकंड्री स्कूल संचालित  है। जबकी दोनो हायर सेंकंड्री स्कूल की दूरी से अधिक पत्तियाँ 6 किलो है। जहां हायर सेंकंड्री स्कूल संचालित किया जाना संभवित  है।   वही सुदूर वनांचलों में बसे पोषक शाला जुनवानी,कनेसर  गायडबरी  के हाई स्कूल में अध्ययन रत बच्चे उच्च शिक्षा  से    लाभांवित नही हो पा रहे है। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक,विभागीय  पूर्व प्रथम पंचायत मंत्री अमितेष शुक्ला, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन पत्र सौपे कर अगामी बजट में  शामिल करने की माँग करने का आश्वासन दिया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *