संतोष ठाकुर/बिलासपुर l कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मास्क अप अभियान के तहत तखतपुर, कोटा और रतनपुर में मास्क वितरण किया गयाl एसडीओपी श्रीमती रश्मीत कौर चावला ने बताया कि अभी भी कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ हैl यदि हम थोड़ी सी भी असावधानी बरतेंगे तो चपेट में आ सकते हैंl इसलिए संक्रमण से बचने का सबसे बढ़िया उपाय हैl हम मास्क का उपयोग करें और 2 गज की दूरी का पालन करेंl पुलिस द्वारा इन दिनों मास्क वितरण किया जा रहा हैl जिसके तहत तखतपुर में भी आम जनों को मास्क वितरण कर उसकी उपयोगिता बताई गई lवहीं रतनपुर और कोटा में भी पुलिस के द्वारा मास्क वितरण किया गया तथा लोगों से अपील की गई कि मास्क जरूर पहने क्योंकि यही हमारे लिए सबसे आसान और सुरक्षित उपाय है साथ ही टीकाकरण कराने की भी अपील कीl
एसडीओपी रश्मीत कौर चावला ने तखतपुर, कोटा, रतनपुर मे मास्क अप अभियान चलाया
