मनोज शर्मा/बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत द्वारा कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के रोकथाम हेतु सामाजिक दायित्व के तहत जिला प्रशासन बिलासपुर को 40 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। 2 जुलाई 2021 को एनटीपीसी सीपत के समूह महाप्रबंधक घनश्याम प्रजापति ने बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर को सहयोग राशि का चेक भेंट किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. हरीश, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर एवं श्रीमती के. श्रीलता, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी सीपत भी उपस्थित थे। इस राशि का उपयोग कोविड अस्पताल में आवश्यक उपकरण की स्थापना एवं संबंधित व्यवस्थाओं हेतु किया जाना प्रस्तावित है। इससे पूर्व भी एनटीपीसी सीपत ने मस्तूरी में कोविड केयर अस्पताल की स्थापना हेतु 5 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है एवं 10 ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया है।
कोरोना महामारी रोकथाम के लिए एनटीपीसी सीपत ने कलेक्टर बिलासपुर को दिए 40 लाख रुपए
