पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खंड कसडोल में आज 30 जून को सेवा निवृत हुये अर्जुन लाल नायक कृषि विकास अधिकारी,आर एस तोमर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं प्रक्षेत्र प्रबंधक शासकीय कृषि प्रक्षेत्र खर्री बिलारी एवं 31 म ई को सेवा निवृत हुये बी एल साहू वरिष्ठ कृषि विका आधिकारी बिलाईगढ का सम्मान व विदाई कार्यक्रम रखा गया।सभी कृषि परिवार की गरिमामयी उपसिथति में तीनो अतिथियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये शाल , श्री फल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।शासकीय सेवा से विदा ले रहे वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने सेवा काल के अनुभवों से अवगत कराते हुये सभी स्टाफ को शासकीय कर्तब्यों के प्रति समर्पित रहते हुये लगन शीलता से कार्य करने सुझाव दिये। कार्यालय प्रमुख बी एस ठाकुर द्वारा अतिथियों का आत्मीय सम्मान किया गया ,बारी बारी से सभी स्टाफ गुलाल टीका से स्वागत किये,आभार धनेश्वर साय एवं मंच संचालन पी के घृतलहरे कृषि विकास अधिकारी द्वय द्वारा किया गया।मौके पर जी आर साहू,के एल सोनी,सुनील खांडेकर,सतीश वर्मा,कामेश धनगर,ओ पी भारद्वाज,मयाराय दिनकर,संजय जांगडे,लिलेश डडसेना, लिलेश्वर पटेल, भूमिका यादव आदि सहित सभी स्टाफ शामिल रहे।
कृषि विभाग से जून माह में सेवा निवृत्त हुए अधिकारियों को दी गई विदाई
