संतोष ठाकुर/तखतपुर l विगत दिनों स्वामी आत्मानंद विद्यालय में छात्र छात्राओं के भर्ती एवं चयन प्रक्रिया में बरती गई लापरवाही एवं मनमानी के विरोध में भाजपा पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन के नेतृत्व में विकास खंड शिक्षा अधिकारी तखतपुर को ज्ञापन सौंपकर प्रवेश में विहित प्रक्रिया का पालन करने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया गया हैl भाजपा पार्षद दल द्वारा सौपे गए ज्ञापन में भर्ती एवं चयन प्रक्रिया में जानबूझकर सत्ता दल के इशारे पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया हैl जिसमें अधिकांश कक्षाओं में बालिकाओं के प्रवेश प्रक्रिया में 50% आरक्षण का लाभ नही दिया जाना, बीपीएल एवं कमजोर वर्ग समूह के विद्यार्थियों को प्राथमिकता से वंचित किया जाना, लॉटरी सिस्टम के अंतर्गत कंप्यूटर के माध्यम से रेंडमाली चयन प्रक्रिया का पालन नहीं करना व लॉटरी में चयनित होने के बाद भी छात्राओं को प्रतीक्षा सूची में रखा जाना एवं विद्यालय से कम दूरी वाले छात्रों के स्थान पर अधिक दूरी वाले को प्राथमिकता देकर नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया गया हैl जिससे गरीब एवं पात्र हितग्राही शासन की महत्वकांक्षी योजना से वंचित हो गए हैंl तत संबंध में मामले की गंभीरता से जांच एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया गया हैl ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन, पार्षद कोमल सिंह ठाकुर, पार्षद नैनलाल साहू, पार्षद प्रतिनिधि काशीराम देवांगन ,संदीप साहू एवं बसंत सोनी उपस्थित रहे।
स्वामी आत्मानंद विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया में मनमानी एवं पक्षपात के विरुद्ध भाजपा पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
