प्रांतीय वॉच

कॉविड टीकाकरण में सरपंच का प्रमुख भूमिका लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं सरपंच हरेठीकला 

Share this
दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : पूरे देश में वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों का ताता दिखाई दे रहा है। जहां पर कॉविड की तीसरी लहर के बचाव के लिए वैक्सीनेशन सेंटर हरेठीकला में स्वास्थ्य विभाग का अमला मितानीन एवं आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता भारी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर में थे  हरेठीकला में पहुंचे थे जहां पर हरेठीकला, जमड़ी हरेठीखुर्द एवं डोमाडीह  के लोगों को वैक्सीनेशन का टीका सेंटर में पहुंचकर अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए लगवा रहे हैं जहां पर जनपद पंचायत जैजैपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचराम घृतलहरे जोकि हमारे  जिला जांजगीर कलेक्टर के आदेश का पालन करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर में जमे हुए हैं जहां पर स्वास्थ्य विभाग  डॉ सरोज कच्छप खंड चिकित्सा अधिकारी जैजैपुर, लक्ष्मी धीवर, परम जायसवाल,उत्तरी सिदार,  शिक्षा विभाग में धनाराम कुर्रे, धुवेंद्रसिदार, रामकिशोर वर्मा, मनोहर टंडन, सरपंच राजेश कुमार टंडन ,उपसरपंच कृष्ण कुमार साहू, सचिव राजकुमार साहू ,रोजगार सहायक चुरामणि खरे के साथ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका राधा सुमन दीपक ,दीपक जायसवाल, तीजन बाई मितानिन जमुना पंकज तीतनबाई , मितानिन जमुना पंकज,तीन बाई महंत, राधा साहू के साथ में ग्राम के कोटवाल संतन दास की प्रमुख भूमिका रही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों ने चारों ग्राम का भ्रमण करते लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर जाने के लिए जागृत किया जहां पर वैक्सीनेशन सेंटर में उन्हें प्रोत्साहन किया जा रहा है। विकास खंड में सबसे पहले 50 लोगों को प्रेरित कर टीका लगवाने पर 1100/रुपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा ।विकासखंड में सबसे पहले 100 लोगों को प्रेरित कर टीका लगाने पर 2100/- एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा। विकासखंड में सबसे पहले 500 लोगों को प्रेरित कर टीका लगवाने पर 5100 /-एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा यह आकर्षण पुरस्कार कार्यालय जनपद पंचायत जैजैपुर के द्वारा प्रदत किया जाएगा इससे गांव में महिला एवं पुरुष का रुझान देखने को मिला वहीं पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग भी वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीका लगवाने में रुचि ले रहे हैं। प्रेस क्लब अध्यक्ष धनेश्वर साहू ने कहां है कि वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर आप लोग अपने सुरक्षा एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए टीका लगवाएं। अफवाह की बातों से दूर रहें।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *