पुरुषत्तम कैवर्त/कसडोल : बलौदाबाजार जिले के कसडोल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले दूरस्थ ग्राम पंचायत मोहतरा(ह) के एक किसान परिवार से आने वाले गरीब परिवार के बच्चे नीलेश साहू का हुआ रविशंकर इंस्टिट्यूट रायपुर मे एलएलबी के कोर्स के लिए चयन मोहतरा सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों मे ख़ुशी की लहर व्याप्त हैl उक्त जानकारी सोनाखान के मिडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू ने दी साथ ही उन्होंने बताया की नीलेश साहू बचपन से ही काफ़ी मेहनती और सामाजिक क्षेत्र से जुडा लड़का है और आज जिस मुकाम तक पहुंचा है वो काबिले तारीफ है आज उसकी तरक्की पर गाँव के लोगो के बिच ख़ुशी के माहौल बना हुआ है।
- ← शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को सीएम हाउस पहुंचने से पहले रोका गया, सड़क पर बैठकर कर रहे विरोध प्रदर्शन
- खंड शिक्षा अधिकारी का हिटलर शाही फरमान ड्यूटी में तैनात शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण →