जानिसार अख्तर/लखनपुर : मामला लखनपुर विकासखंड का है जहां कांटेक्ट ट्रेसिंग सेंटर में ड्यूटी पर उपस्थित शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी ने बिना जांच किए पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगने का मामला सामने आया है। ड्यूटी में उपस्थित शिक्षकों को स्पष्टीकरण पत्र जारी होने उपरांत सभी शिक्षकों में हड़कंप मच गया तो वहीं शिक्षकों का कहना है की ड्यूटी में उपस्थित होने तथा ड्यूटी करके चले गए शिक्षकों का गैरहाजिर कर खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बिना जांच किए स्पष्टीकरण मांगा गया है वैश्विक महामारी को लेकर जिले में लॉकडाउन लगाया गया था तथा सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर एक्सीडेंट कमांडर लखनपुर के द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानने तथा उनके कांटेक्ट में आए लोगो की जानकारी प्राप्त करने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना कर शिक्षकों की ड्यूटी कांटेक्ट ट्रेसिंग सेंटर में लगाई गई थी। ड्यूटी पर उपस्थित शिक्षकों के द्वारा बताया गया कि लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कांटेक्ट रेसिंग सेंटर में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी तथा उनके कांटेक्ट में आए लोगों की जानकारी ली जाती थी। कांटेक्ट ट्रेसिंग सेंटर सामुदायिक भवन लखनपुर में तीन अलग-अलग समय में ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों के द्वारा अपने बखूबी अपने कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। तो वही कांटेक्ट ट्रेसिंग सेंटर में ड्यूटी करने के बावजूद खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह के द्वारा सभी शिक्षकों को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।तो वही ड्यूटी पर उपस्थित शिक्षक रविंद्र गुप्ता गोकुल प्रसाद गुप्ता, महेंद्र पड़वार, योगेश बोरकर मतीन अख्तर अशोक पांडे सहित अन्य शिक्षकों के द्वारा बताया गया कि कांटेक्ट रेसिंग सेंटर में जो शिक्षक ड्यूटी कर कर चले गए हैं तथा जो ड्यूटी कर रहे हैं और जो रात में ड्यूटी करने वाले हैं उन सभी शिक्षकों को गैरहाजिर करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। तो वही खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह के हिटलर शाही फरमान के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग सेंटर में ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों में हड़कंप मच गया।
लखनपुर खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि लखनपुर सीएमओ प्रभाकर शुक्ला तथा स्वास्थ्य कर्मचारी चक्रधर पटेल से शिकायत मिली की शिक्षक ड्यूटी पर उपस्थित नहीं रहते हैं। शिकायत के आधार पर कांटेक्ट ट्रेसिंग सेंटर कंट्रोल रूम के समस्त शिक्षकों को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।