रायपुर वॉच

BIG NEWS: बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, नशे में हाइवा चालक ने पीछे से गाड़ी को मारी ठोकर, चालक गिरफ्तार

Share this

रायपुर। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर गुरूवार को भखारा मैं उस वक्‍त बाल बाल बच गए जब उनकी गाड़ी को हाइवा ने पीछे से ठोकर मार दी। श्री चंद्राकर को अंदरुनी चोट आई है। हाइवा चालक नशे मैं बताया गया है। घटना करीब डैढ़ बजे कै आसपास की है। श्री चंद्राकर अपनी फार्चुनर वाहन सै अपने विधानसभा क्षेत्र कुरूद कै भखारा कै कार्यालय जा रहै थे। कार्यालय कै ठीक सामने गाड़ी रूकी वे गाड़ी से उतर रहै थे कि पीछे से 12 चकके वाली एक हाइवा ने पीछे से ठोकर मार दी। श्री चंद्राकर गाड़ी के डैसबोर्ड मैं टकरा गए, उन्हें अंदरूनी चोट आई है। आसपास के लोगों नै तुरंत हाइवा को रोक लिया, और चालक को धर दबोचा। बताया गया कि हाइवा चालक नशे मैं धुत था। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व मंत्री की गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर रायपुर आ रहै हैं। यहां उनका चिकित्सकीय जांच भी होगी। उल्लैखनीय है कि पूर्व मंत्री अवैध रत खनन के मामले को लेकर काफी मुखर रहै हैं। विधानसभा के भीतर, और बाहर रैत माफियाओँ कै खिलाफ कार्रवाई कै लिए दबाव बनाते रहे हैं। कुछ महीने पहले उन्हें धमकी भी मिली थी। बाद मैं आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया। उनके समर्थक श्री चंद्राकर पर हमले की कोशिश के रूप मैं भी देख रहे हैं। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *