देश दुनिया वॉच

आधी शादी होने के बाद दुल्हन ने सिंदूर लगवाने से क‍िया इनकार, कही ये बात

Share this

रांची : आधी शादी होने के बाद दुल्हन ने सिंदूर लगाने से इनकार कर द‍िया. शादी की मंडप से दुल्हन उठी और शादी से ही इनकार कर दिया. दुल्हन के मंडप से उठने के साथ ही बारातियों में हड़कंप मच गया. वहीं, दुल्हन पक्ष के लोग भी सन्न रह गए. शादी न होने के कारण बाराती पक्ष के लोग दुल्हन के ही घर पर धरने पर बैठ गए. दूल्हे और बारातियों का कहना है कि या तो दुल्हन शादी कर साथ चले या फिर शादी पर उन्होंने जो खर्च किया है, उसका हर्जाना लड़की पक्ष चुकाए.

रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसीबाड़ी इलाके में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई जिसमें ठीक सिंदूर दान से पहले भरे मंडप में दुल्हन ने शादी से इनकार कर हलचल मचा दी. वहीं, दूसरी तरफ दुल्हन के शादी से इनकार करने के बाद लड़के वाले शादी में हुए खर्च की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. रांची के मांडर इलाके के रहने वाले विनोद लोहरा की शादी रांची के धुर्वा के मौसीबाड़ी में रहने वाली चंदा लोहरा के साथ तय हुई थी. 29 जून को विनोद बारात लेकर चंदा के घर पहुंचा. शादी की सभी रस्में शुरू की गईं. वरमाला भी हो गई, सात फेरे भी चंदा और विनोद ने ले लिए…लेकिन जैसे ही सिंदूर दान करने की बारी आई दुल्हन चंदा अचानक मंडप से उठ कर चली गई.

दुल्हन के अचानक मंडप से उठ जाने की वजह से हड़कंप मच गई. दुल्हन ने अपने मां-बाप से कहा क‍ि वह शादी नहीं करना चाहती है क्योंकि उसे लड़का पसंद नहीं है. मामले को लेकर लड़की के पिता जगदीश लोहरा का कहना है कि लड़की शादी को तैयार नहीं और लड़के पक्ष के लोग शादी में हुई खर्च हुए पैसे मांग रहे हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *