देश दुनिया वॉच

जमीन से जुड़े आरोपों के बीच RSS एक्टिव, भैयाजी जोशी को मिल सकती है राम मंदिर प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी

Share this

अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जारी राम मंदिर के निर्माण पर हर किसी की नज़र है. हाल ही में जमीन खरीद से जुड़े विवाद के कारण राम मंदिर ट्रस्ट पर काफी सवाल खड़े हुए थे. इन तमाम आरोपों के बीच अब राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ (RSS) सक्रिय हुआ है, माना जा रहा है कि जल्द ही मंदिर निर्माण की देखरेख के जिम्मे को बदला जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व में RSS के सहकार्यवाह रहे भैयाजी जोशी को अब मंदिर निर्माण प्रोजेक्ट के देखरेख की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

यूपी चुनावों पर भी RSS की नज़र
इतना ही नहीं, RSS के मौजूदा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले भी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों तक यूपी में ही प्रवास करेंगे, ताकि विधानसभा चुनावों की गतिविधि पर संघ की नज़र रहे. RSS की कोशिश है कि मंदिर निर्माण से जुड़े विवाद को खत्म किया जाए, ताकि किसी तरह का विपरीत माहौल ना बन पाए. ऐसे में अब ये फैसला लिया जा रहा है.

जमीन खरीद को लेकर लगे थे गंभीर आरोप
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ये फैसला तब आया है, जब हाल ही में राम मंदिर से जुड़ी जमीन की खरीद को लेकर सवाल खड़े हुए थे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जो जमीन खरीदी थी, उसमें गड़बड़ी की बात सामने आई थी जिसके बाद आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी ने इसे एक बड़ा मसला बनाया था. आरोप लगा था कि ट्रस्ट ने एक जमीन साढ़े 18 करोड़ रुपये में खरीदी थी, जबकि उसकी कीमत 2 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा भी अन्य आरोप लगाए गए थे.

संजय सिंह की ओर से खड़े किए गए सवाल
मंदिर निर्माण से जुड़ी जिम्मेदारी भैयाजी जोशी को मिलने की अटकलों के बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया भी आ गई है. संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि तो क्या RSS भी मान रहा है कि BJP और ट्रस्ट वाले भ्रष्ट हैं? AAP सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के केयरटेकर तो बनेंगे भैया जी जोशी लेकिन क्या इसकी कोई क़ानूनी वैधता है? तो आखिर जांच क्यों नही हो रही? जेल कब जाएंगे भ्रष्टाचारी? बता दें कि संजय सिंह पहले भी इस मसले को जोर-शोर से उठाते आए हैं और इस मामले में शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *