देश दुनिया वॉच

श्रीनगर के पारिंपोरा में एनकाउंटर, लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने घर को उड़ाया

Share this

श्रीनगर : श्रीनगर के पारिंपोरा में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है. पारिंपोरा इलाके में कल से चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर अबरार समेत दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. जिस घर में आतंकी छिपे थे, सुरक्षाबलों ने उस घर को उड़ा दिया है. आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल बरामद किया गया है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

दरअसल, सोमवार को हाईवे पर हमला करने वाले आतंकवादियों के बारे में इनपुट मिला था. इनपुट की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नाकेबंदी की. इसी दौरान परिमपोरा नाके पर एक गाड़ी को रोका गया और उनकी पहचान पूछी गई. पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना बैग खोलने की कोशिश की.

इसी दौरान नाका पार्टी तेजी से हरकत में आई और पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया. ड्राइवर और पिछली सीट पर बैठे दोनों लोगों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां पता चला कि इसमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर आतंकवादी अबरार है. फिर उससे जेकेपी, सीआरपीएफ और सेना द्वारा संयुक्त पूछताछ किया गया.

आतंकी अबरार के पास से एक पिस्टल और हथगोला बरामद किया गया है. जेकेपी, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीमों द्वारा लगातार पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि उसने मलूरा स्थित एक घर में अपनी एके-47 राइफल रखी थी. उसके बाद संदिग्ध घर की उचित घेराबंदी कर हथियार बरामद करने के लिए उसे उस घर ले जाया गया.

जब सुरक्षाबलों के जवान हथियार को बरामद करने के लिए घर में घुस रहे थे, तभी अबरार के सहयोगी ने फायरिंग शुरू कर दी. शुरुआती मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए. इसके बाद दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग हुई. सुरक्षाबलों ने घर को उड़ा दिया, जिसमें अबरार समेत दो आतंकी ढेर हो गए और दो एके-47 राइफल बरामद कर ली गई.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *