रायपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर राधेश्याम शर्मा, हॉजी शेख नाजिमुद्दीन, सरदारी लाल गुप्ता, छत्रपाल सिरमौर, डॉं. आनंद चोपकर, डॉ. गणेश सिंह राजपूत, मदन तालेड़ा, विमलचंद जैन, स्वरूपचंद्र जैन, विमल किश्चन, रामकुमार शुक्ला, बाबूलाल तिवारी, नईम अख्तर (शमीम), रियाज भाई, सुरेन्द्र वर्मा, संतीष मिश्रा, टोपराम साहू, मंडल दास गिलहरे, दयाराम मेढ़े, इमरान मेमन, के.के. धाडे, राजकमल सिंघानिया, श्रीमती सुधा कसार, उमाशंकर श्रीवास्तव, कमलकांत शुक्ला, जलील कबीर, रज्जन श्रीवास्तव, मांगेलाल मालू, इस्माईल मामू, पारस लुंकड़, सैयद प्यारे मामू, श्री मती सईदा बेगम, इब्राहीम कुरैशी, लक्ष्मण जुकीम, रमेश शर्मा का सम्मान किया गया।
- ← गोतपुर सचिव चिंता यादव आखिर जनपद में बैठकर करता क्या है अब इसकी शिकायत पहुंची जिला पंचायत सीईओ के पास
- एफआईआर दर्ज न करना टीआई को पड़ा महंगा, आईजी डांगी ने टीआई को किया दण्डित, रोकी एक वेतन वृद्धि →