प्रकाश नाग/केशकाल : थाना विश्रामपुरी क्षेत्र के ग्राम छोटेमालगांव में रविवार सुबह एक कुएं में महिला की तैरती हुई लाश मिलने से पूरा गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला तथा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है । मिली जानकारी अनुसार ग्राम छोटेमालगांव निवासी किशन विश्कर्मा ने विश्रामपुरी थाना पहुंच शिकायत किया कि उनकी पत्नी कांतिभाई विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष जाति लोहार जोकि 25 जून की रात्रि अचानक कहीं घर से निकल गई, उन्होंने दूसरे दिन 26 तारीख को आसपास ढूंढने के प्रयास किया लेकिन वह कहीं नही मिली । इसी बीच 27 जून की सुबह घर से लगभग 500 मीटर दूर एक कुएं में उनका शव मिला। कुएं में शव मेले की जानकारी मिलते विश्रामपुरी पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया और शव पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस उक्त मामले में पंचनामा तैयार कर जांच में जुटी हुई है।
आधीरात घर से निकली महिला दो दिनों बाद कुएं में मिली शव, पुलिस जाँच में जुटी

