रायपुर : रायपुर शहर में रविवार को टीकाकरण जागरुकता अभियान चलाया गया। देवेंद्र नगर वार्ड में वैक्सीन लगवाओ इनाम पाओ स्कीम के तहत पहली लॉटरी निकाली गई। रायपुर के विधायक कुलदीप जुनेजा और महापौर एजाज ढेबर के साथ वार्ड के पार्षद बंटी होरा ने लकी विनर्स को तोहफे बांटे। इस इलाके के मोहन सिंह राजपूत, अवंतिका शर्मा, समीर पारेख व रमशीला यादव को कुकर, छाता, रेनकोट, कपडे प्रेस करने की स्त्री बांटी गई। पार्षद बंटी होरा ने बताया कि सोमवार को भी लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए पार्षद ने ये कार्यक्रम किया। रविवार की सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एक घंटे तक घर-घर जाकर नगर निगम के नेताओं ने लोगांे को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक किया। महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष मीनल छगन चौबे की टीम वार्ड में निकली। महापौर खुद महिलाओं ने पूछते नजर आए कि- अम्मा आपने टीका लगवाया क्या, उन्होंने लोगांे को प्रेरित किया। संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी डाॅ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि पिछले 24 घंटांे में प्रदेश में तीन लाख 50 हजार 492 लोगों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख जिलों में 26 जून की स्थिति में रायपुर जिले में 38545, दुर्ग में 11683, राजनांदगांव में 24592, बिलासपुर में 17369, सुकमा में 1405, रायगढ़ में 122587, बालोद में 13127, सरगुजा में 6823, कोरबा में 10991, बस्तर में 2246, महासमुंद में 14995, बीजापुर में 791 और कबीरधाम में 8053 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया है।
- ← बारिश शुरू होते ही कई इलाकों में नाग ‘राज’, मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसरों के बंगलों में सांप ही सांप
- राम जन्मोत्सव समिति की परिचयात्मक बैठक, अध्यक्ष ने युवाओं में भरा जोश →