तापस सन्याल/दुर्ग : दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम के पास स्थित आजाद गैरेज के सामने रखी कार में अचानक सुबह करीब 4 बजे आग लग गई। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई, मौके पर पहुंचकर टीम ने आग पर काबू पा लिया है। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई। गलीमत रही कि उसमें कोई सवार नहीं था।
रविवार की सुबह-सुबह दुर्ग शहर के आजाद गैरेज के सामने रखी कार में भीषण आग लग गई। जिससे कार धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें और धुंआ देखकर वहां पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फिर दुर्ग पुलिस कंट्रोल रुम ने फायर ब्रिगेड की टीम को इस आग के बारे में बताया। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गैरेज के पास और भी कई गाड़ियां खड़ी थी। कार में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि आस-पास रखी गाड़ियों में भी आग फैल सकती थी। लेकिन समय रहते आग पर नियंत्रण कर लिया गया, फिलहाल अभी आग लगने का कारण अज्ञात है।
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी विजय चतुर्वेदी ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कार में आग कैसे लगी। और कितने का नुकसान हुआ है। कारणों का पता किया जा रहा है। लेकिन मौके पर और कई कारें रखी थी, आग की लपटों से उन्हें भी नुकसान पहुंचने की संभावना थी। लेकिन समय रहते उस पर क़ाबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया है।

