- विकास कार्यों में तेजी लाने एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये
समैया पागे/बीजापुर : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने 26 जून 2021 को जिला खनिज न्यास निधि की समीक्षा कर जिले के विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने निर्देश दिये। विभिन्न स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली एवं प्रगतिरत् कार्यों की समीक्षा की कार्य पूर्ण होने में आने वाली व्यवहारिक दिक्कतों से अवगत होकर निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिये। माननीय मुख्यमंत्री के घोषणा से संबंधित विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा। साथ ही लाईबे्ररी निर्माण हेतु भूमि चयन के लिए संबंधित अधिकारी समन्वय स्थापित कर अतिलम्बित कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान कृषि, उद्यानिकी, कृषि विज्ञान केन्द्र, पशु चिकित्सा, पीएमजीएसवाय, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, आदिवासी विभाग सहित अन्य प्रमुख विभागों अंतर्गत सड़क, पुल-पुलिया, नाली, सीसी रोड, देवगुड़ी, स्कूल, छात्रावास भवन, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय भवन, निर्माण, चेक डेम, नहरनाली, राशन दुकान सहित आजीविका संवर्धन के लिए किये जा रहे गतिविधियों के बारे में गहन समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान आजीविका मूलक गतिविधियों को प्राथमिकता के साथ करने एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने आपसी समन्वय स्थापित करने को कहा। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रदीप वैध, ओंकारेश्वर सिंह, उमेश पटेल, मित नाथ योगी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्रीकांत दुबे, सीएमएचओ डाॅ. आरके सिंह सहित सभी विभागीय जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।