राजनांदगांव: पुलिस ने ट्रक आयसर वाहन में नमक की बोरियों के नीचे गांजा तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है। इस वाहन को पुलिस ने लावारिस हालात के जब्त किया। यह डोंगरगांव-गैंदाटोला क्षेत्र के बीच ग्राम घुपसाल में दुर्घटना ग्रस्त हालात में सड़क के किनारे पर मिला था। जिसकी जांच करने पर गांजा की बड़ी खेप बरामद की गई है।जब्त वाहन और गांजा की कीमत करीब 1 करोड़ 8 लाख रुपए बताई जा रही है। ट्रक आयसर वाहन को पुलिस गैंदाटोला थाने ले गई है। जहां नमक की बोरियों को खाली करने के बाद गांजा को तौला गया, बरामद गांजा की मात्रा 1760 किलोग्राम है। जिसकी कीमत 88 लाख रुपए आंकी गई है।
ट्रक के एक्सीडेंट होने के बाद हुआ खुलासा
गैंदाटोला क्षेत्र के घुपसाल गांव के पास ट्रक आयसर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। इस हादसे के बाद चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वाहन में बड़ी मात्रा में गांजा भरा था, जिसे नमक की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा था। पेड़ से टकराने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब वाहन में भरे सामान की जांच की गई, इस दौरान उसके पीछे हिस्से में गांजे की महक उठी। संदेह होने पर पुलिस ने वाहन में रखे सामान की जांच कराई तो नमक की बोरियों के नीचे बड़ी मात्रा में गांजा होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसको थाना लाकर पुलिस ने गांजे की खेप को बाहर निकाला।
आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस टीम दिल्ली रवाना
घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है। क्योंकि घटना के बाद ट्रक आयसर वाहन चालक फरार हो गया है। एएसपी सुरेशा चौबे ने बताया कि फरार वाहन चालक और गाड़ी के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मालिक का पता चल गया है। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम दिल्ली रवाना हो गई है।