समैया पागे/बीजापुर: बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने 26 जून 2021 को भैरमगढ़ ब्लाक के कुटरू क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया एवं ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए और संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उनके मांगों एवं समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। भूमिपूजन में मुख्य रूप से उसकापटनम में 2 आरसीसी सड़क निर्माण, सड़क, गोदाम भवन एवं खेल मैदान। इसी तरह ग्राम पंचायत करकेली में देवगुड़ी निर्माण, सीसी सड़क, खेल मैदान, गोदाम एवं नाली निर्माण। इसी तरह ग्राम पंचायत बेदरे में 2 पुलिया निर्माण, सीसी सड़क 500 मीटर मुरमी कार्य, गोदाम एवं देवगुड़ी निर्माण कार्यो का भूमिपूजन शामिल है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, सदस्य सोमारू राम नाग सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
विधायक विक्रम शाह मंडावी ने विभिन्न विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

