तापस सन्याल/भिलाई नगर। भिलाइ 3- चरोदा प्रखंड की परिचयात्मक बैठक आज होटल आनंद सागर में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा शाखा प्रभारी विनोद सिंह एवं विशेष अथिति के रूप में प्रशांत अकान्त और सत्यप्रकाश शर्मा उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित रहते हुए मुख्य अथिति श्री पाण्डेय ने समिति द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समिति धर्म की रक्षा के लिए संकल्पित है लेकिन इसके साथ ही हम सबको जनहित से जुड़े विषयों और क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी अपनी आवाज बुलंद करनी है। हम सबको अपना सामाजिक दायित्व भी निभाना है। उन्होंने सभी युवा सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड अध्य्क्ष उदय भास्कर, महामंत्री रूपेंद्र यादव, रोहित चौधरी, लोही दास, अखिल वर्मा, डी साई, जितेश तिवारी, महेंद्र पांडेय, विश्वा सम्यक तिवारी, कपिल कुमार मनीष साहू, वेणु आचार्य, जस्सू धनेश, राजेश, नरेश, मुकेश, सानू, अन्वेष, मोनू बागड़े, दीपक निर्मलकर, शेषमणि, शशि तिवारी, ऋषभ गिरी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
प्रखण्ड प्रभारियों की हुई नियुक्ति
भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा विभिन्न प्रखण्डों में जनहित से मुद्दों और विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में संगठन को मजबूती प्रदान करने और जनहित से जुड़े कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए आज सभी प्रखण्डों में युवा शाखा के अंतर्गत प्रभारियों की नियुक्ति की गई।