- सन्तराम नेताम मेरे दिल मैं है अब जिला का विकास तेजी से होगा: लखमा
प्रकाश नाग/केशकाल : छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा को कोंडागांव जिला समेत बस्तर संभाग के पांच जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। प्रभारी मंत्री बनाये जाने के बाद कवासी लखमा आज पहली बार बस्तर क्षेत्र के दौरे पर थे। जहां केशकाल के पंचवटी में क्षेत्रीय विधायक संतराम नेताम के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी समेत कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ मंत्री कवासी लखमा का स्वागत किया। स्वागत के पश्चात पंचवटी से बस स्टैंड तक विशाल बाइक रैली निकाली गई तथा बस स्टैंड में पहुंच कर मंत्री लखमा ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर फरसगांव की ओर रवाना हुए।
आपको बता दें कि बस्तर में प्रवेश करने से पहले प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने केशकाल घाटी स्थित तेलिन सत्ती माता का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जिसके बाद पंचवटी में क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया और बस स्टैंड तक विशाल बाइक रैली भी निकाली। इस बीच ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस व महिला कांग्रेस द्वारा जगह जगह पर फूलमाला पहना कर मंत्री लखमा का स्वागत किया गया। ततपश्चात मंत्री लखमा का काफिला बस स्टैंड पहुंचा जहां सभी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर शुभकामनाएं दिया।
बस्तरवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना हमारी प्राथमिकता
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बस्तर संभाग के सभी विधायकगण व सांसद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से निवेदन किया था कि बस्तर के मंत्री कवासी लखमा को हमारे जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया जाए जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने मुझे कोंडागांव समेत पांच जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया। इसके लिए मैं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पी.एल पुनिया जी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम को धन्यवाद देता हूँ। बस्तर में मेरा जन्म हुआ है और बस्तर में ही मैं बड़ा हुआ हूं, मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि बस्तरवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता होगी। किसान, मजदूर, व्यापारी व आम आदमी सभी को शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा। कोरोना काल के चलते विकासकार्यों की गति कम हुई है लेकिन अब बस्तर में विकास की बयार बहेगी।
संतराम नेताम मेरे दिल मे बैठे हैं- लखमा
मंत्री लखमा ने कहा कि जब मैं मंत्री के रूप में प्रथम बार केशकाल आया था तब भी हमारे विधायक संतराम नेताम के द्वारा मेरा भव्य स्वागत किया गया था और आज भी मेरा स्वागत बड़े ही धूमधाम से हुआ है इसके लिए मैं विधायक संतराम नेताम व उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं। लखमा ने कहा कि संतराम नेताम को मैं अपना छोटा भाई मानता हूं क्योंकि वो मेरे दिल मे बैठे हैं। केशकाल विधानसभा में शासन से जुड़े जितने भी विकास कार्य होंगे उन्हें प्रमुखता से करवाया जाएगा तथा हम सभी एक साथ मिलकर बस्तर में विकास करेंगे। इसके पश्चात मंत्री लखमा का काफिला फरसगांव की कर रवाना हुआ। इस दौरान केशकाल व बड़ेराजपुर ब्लॉक के सभी कांग्रेसी जनप्रतिनिधि, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

