रायपुर | संगठन को जगाने के लिए हमेशा अनूठे प्रयोग अखंड भारत संगठन की विशेषता है, समय – समय पर अलग – अलग पहल कर समाज को जोड़ने का काम इस संगठन के माध्यम से किया जाता है ताकि लोग धर्म और राष्ट्र के प्रति जागरूक रहें । कभी धरना तो कभी विरोध, कभी मिलन कार्यक्रम, कभी सुंदरकांड तो कभी सेल्फी विथ मास्क जैसे आयोजन इसके उदाहरण है | इस बार संगठन ने हर घर आरती का अभियान चलाया जिसमें अनके लोगो ने अपने घर और आसपास के देवालय से आरती को पूरा किया एवं कुछ लोगो ने वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में आरती की | संगठन से जुड़े लोगों का कहना है अगला अभियान समाज सेवा और प्रकृति के संरक्षण का होगा |
अखंड भारत संगठन द्वारा आयोजित किया गया “घर घर आरती”
