प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरगांव में शनिवार को पशुधन विकास विभाग द्वारा रोका छेका अभियान के तहत नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें शिविर में उपलब्ध पशुओं में गलघोटू एक टांगिया टीकाकरण , पशु उपचार , बाधियाकरण , बाँझपन उपचार , औषधि वितरण, कृमि नाशक दवापान किया गया साथ ही कृषक संगोष्ठी का आयोजन कर शासन की योजना रोका छेका के विषय में चर्चा किया गया। विभागीय योजनाओं से सम्बंधित जानकारी एवं , उन्नत पशु पालन, पशुओं का प्रबंधन आदि विषयों पर विभाग के अधिकारी डॉ. प्रेमप्रकाश ठाकुर, डॉ. राहुल ठाकुर एवं पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी ताज पात्रे के द्वारा जानकारी प्रदान किया गया। इस दौरान ड्रेसर रामविलास ठाकुर, परिचारक कबलास ध्रुव, परिचारक रामचन्द्र मरकाम मौजूद रहे। साथ ही ग्राम गौरगांव की सरपंच रतनी मरकाम, उपसरपंच पोखराज सिन्हा, पशु सखी शुशीला मंडावी एवं स्थानीय नागरिकों का सहयोग रहा।
रोका छेका अभियान के तहत नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
