रायपुर वॉच

सिर्फ बहरी ही नहीं अंधी भी है कांग्रेस की सरकार: प्रदीप साहू

Share this
  • अभी श्रवण यंत्र भेंट किया है आगे चश्मा भी करेंगे भेंट
  • ऊंचा सुनने वाले मंत्री को, सुनने वाली कान की मशीन श्रवण यंत्र भेंट करने पहुंचे जोगी कांग्रेसी
  • छत्तीसगढ़ी गाना नींबू चाट ले, नींबू चाट ले राजा, माढ़े हे पव्वा उतारा मारले
  • दारू पीएके लायसेन्स देहे हमर सरकार, जी भरके पियन देना हावे रे जुगाड़ पगली हावे रे जुगाड़ बजाकर किया अनोखा प्रदर्शन
रायपुर । अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में जोगी युवा मोर्चा के दर्जनों युवा नेता आज मंत्री श्री अमरजीत भगत के निवास श्रवण यंत्र कान की मशीन भेंट करने पहुंचे। मंत्री जी के  गैर मौजूदगी में युवा नेताओं ने रायपुर जिला के नायब तहसीलदार दीपक भारद्वाज को श्रवण यंत्र भेंट किया गया।
 इस दौरान हाथों में प्रतीकात्मक रूप से शराब की खाली शीशीयां लेकर तथा छत्तीसगढ़ी गाना नींबू चाट ले राजा माड़ाहे हे पौव्वा उतारा मारले गाना चलाकर छत्तीसगढ़ शासन की नीतियों का और मंत्री श्री अमरजीत भगत के द्वारा शराबबंदी के संबंध में पत्रकार के सवाल को अनदेखा करने पर  विरोध प्रदर्शन किए जहां भारी संख्या में मंत्री जी बंगले के बाहर पुलिस बल तैनात थे।
 इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा ने  छत्तीसगढ़ शासन के कद्दावर मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा पत्रकारों के द्वारा पूछे गए शराबबंदी के सवाल को अनसुना और अनदेखा कर सवाल सुनाई नहीं देने की बात कहकर टाल देना छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के साथ कुठाराघात और धोखा है। सत्ता में आते ही कांग्रेस शराबबंदी का वादा भूल गई, शराबबंदी आज प्रदेश में मात्र एक जुमला बनकर रह गया है, छत्तीसगढ़ के युवा पीढ़ी आज नशे की गिरफ्त में हैं, छत्तीसगढ़ आज शराब का गढ़ बन गया है, छत्तीसगढ़ में गली मोहल्ले में शराब की बिक्री की जा रही है। वही सरकार को  शराबबंदी के वादा को याद दिलाने पर सुनाई नहीं देता जो  शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।
अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय देवगन ने कहा जनता के सवालों पर आज मंत्रियों को सुनाई नहीं दे रहा है आने वाले दिनों में इन्हें दिखाई भी नहीं देगा  इन्हें तो आज हमने सुनाई देने वाली काम मशीन श्रवण यंत्र भेंट की है आने वाले समय में इन्हें पावर चश्मा भेंट करेंगे। आशा है मंत्री जी अब सुनाई देगा और जनहित के सवालों का जवाब देंगे।
अजीत जोगी छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अविनाश साहू ने कहा सरकार के द्वारा शराबबंदी में युटर्न लेना कांग्रेस को महंगा पड़ेगा शराब खोरी के कारण छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक सभ्यता और संस्कृति भ्रष्ट हो रही है इसका बदला छत्तीसगढ़ की जनता आने वाले 2023 के चुनाव में लेकर रहेगी।
आज मंत्री जी को सुनाई देने वाली मशीन श्रवण यंत्र भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से अजित जोगी युवा मोर्चा के ,दुर्गेश सारथी, सौरभ पांडे विक्रम नेताम,हरीश वर्मा ,डेमन धीवर,राजा राज बंजारे,राज नायक,राहुल बंजारे,नावेद कुरैशी ,अफ़सर कुरैशी ,प्रकाश कुमार,रोहित नायक,अंतु इंदुलकर,मोनू बंजारे,पुनीत साहू,शुभम साहू,गजेंद्र कश्यप ,आकाश साहू ,अनिल पाल, मनीष धीवर,सन्नी तिवारी,संजू धीवर,सागर यादव,प्रशांत पटेल,सौरभ वर्मा,आदेश मार्कण्डे ,अभिलाष देवांगन, आशीष कुमार,जित्तू मानिकपूरी, आदि शामिल थे
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *