प्रांतीय वॉच

कलेक्टर भीम सिंह पहुँचे म्युनिसिपल हाई स्कूल सेंटर-वेक्सिनेशन के साथ पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम देख पार्षद अनुपमा शाखा यादव का किये प्रशंसा

Share this
  • जिले के साथ राज्य को भी कोरोनामुक्त बनाने हम है प्रतिबद्ध-जानकी काट्जू
  • टीकाकरण के साथ पौधा और काढ़ा वितरण से लोगो मे आएगा उत्साह- अनिल शुक्ला
  • मेरा उद्देश्य केवल टीकाकरण को सफल बनाना है-अनुपमा यादव
आषीस जायसवाल/रायगढ : रायगढ़ वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने टीकाकरण महाअभियान में अनोखे रूप से अपनी सहभागिता दर्ज कराई ,उन्होंने निगम की महापौर जानकी काट्जू एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार और म्युनिसिपल हाई स्कूल के प्राचार्य,शिक्षक शिक्षिकाओं तथा मीडियाकर्मी के हाथों टीका लगाने लगाने वाले  हितग्राहियो को एक एक पौधा और काढ़ा का पैकेट वितरण किया,पौधों की ब्यवस्था समाजसेवी संस्था रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की ओर से की गई,जहाँ जिले के कलेक्टर भीम सिंह सेंटर निरीक्षण पर पहुँचे और जागरूकता कार्यक्रम देख प्रभावित होकर पार्षद की भूरी भूरी प्रशंसा की।26 जून को जिला प्रशासन के तत्वाधान में सघन टीकाकरण  महाअभियान आयोजित किया गया है जिसमे 75000 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है 62 सेंटरो में निगम प्रशासन,स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी पूरे ततपरता से अभियान को सफल बनाने लगे हुए है, वही जनप्रतिनिधि अपने अपने वार्डो में टीकाकरण हेतु सहयोग कर रहे है,उसी क्रम में आज म्युनिसिपल हाई स्कूल सेंटर वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने महापौर जानकी काट्जू,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,एम आई सी सदस्य विकास ठेठवार और म्युनिसिपल हाई स्कूल के प्राचार्य,शिक्षक शिक्षिकाओं तथा मीडियाकर्मी के हाथों टीका लगाने लगाने वाले  हितग्राहियो को एक एक पौधा और काढ़ा का पैकेट वितरण किया,उन पौधों को समाजसेवी संस्था रामदास द्रोपदी फाउंडेशन के सौजन्य से दिया गया जिसे फाउंडेशन के प्रतिनिधि रामनंदन यादव द्वारा ब्यवस्था कराया गया। पौधे और काढ़ा देकर यह संदेश दिया कि वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में सबसे अधिक आवश्यकता शरीर मे प्रतिरोधक क्षमता एवं ऑक्सीजन की हुई जो हितग्राहियो को दिए जा रहे काढ़ा में प्रतिरोधक क्षमता और पौधों से ऑक्सीजन मिलेगी इसलिये इन दोनों की सबसे अधिक जरूरत है।शहर के सेंटरो में कलेक्टर भीम सिंह निरीक्षण कर रहे थे वार्ड क्रमांक 14 में टीकाकरण हेतु जागरूकता के लिये पौधा वितरण देख पार्षद की खूब तारीफ की,और स्वयं भी अपने हाथों से हितग्राहियो को पौधा वितरण किये, कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि वेक्सिनेशन के लक्ष्य को पूरा करने एवं जिले को कोरोनामुक्त करने प्रशासन के साथ यह सभी की जिम्मेदारी है,टिका लगाकर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित करें।
हितग्राहियो ने किया पार्षद के अनोखे पहल की प्रशंसा
टिका लगाने आये दम्पति रामप्रसाद श्रीवास और उनकी पत्नी ने बताया कि हमने आज अपना पहला डोज लगाया कोई समस्या नहीं हुई,सेंटर में वार्ड के पार्षद ने पौधा और काढ़ा वितरण किया हमने भी एक अमरूद का पौधा लिया वेक्सीनेशन के साथ पर्यावरण जागरूकता ,यह बहुत अच्छी पहल है।हर किसी को टीकाकरण कराना चाहिए।
आज के कार्यक्रम में नगर निगम एवं सेंटर के नोडल अधिकारी राजेश पंडा,वार्ड प्रभारी अरविंद द्विवेदी,राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल रहे।
रामदास द्रोपदी फाउंडेशन के सौजन्य से फलदार छायादार पौधा पहुँचा टीकाकरण केंद्रों में
रामदास द्रोपदी  फाउंडेशन के संरक्षक सुनील रामदास ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य पर्यवारण संरक्षण और संवर्धन है,साथ ही हम जिला प्रशासन के टीकाकरण अभियान में पूरी तन्मयता से शामिल है लोगो को जागरूक करने हरसंभव प्रयास किया जाएगा,आज हमने जनप्रतिनिधियो के मांग अनुसार फलदार छायादार पौधे जामुन,अमरूद,सीताफल,कटहल आदि वार्ड क्रमांक 15 में 50 पौधे ,वार्ड क्रमांक 14  में 100 पौधे और वार्ड क्रमांक  26 में 100 पौधे दिए है, हितग्राही टिका लगाकर 1 पौधा ले जाकर जरूर लगाएं और पर्यावरण संतुलन में भी अपना योगदान दे।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि सघन टीकाकरण अभियान में प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि भी अपनी सहभागिता निभा रहे है,उसी तारतम्य में आज वार्ड क्रमांक 14 में अनुपमा शाखा यादव के द्वारा वेक्सिनेशन जागरूकता के लिये हितग्राहियो को 1 पौधा और काढ़ा पैकेट वितरित कराया गया ताकि लोग टीकाकरण में शामिल होकर दुसरो को भी प्रेरित करे।मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सरकार पूरे राज्य को कोरोनामुक्त करने सार्थक प्रयास कर रही है जिसमे हम सभी उस प्रयास में प्रतिबद्ध है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि कोरोनाकाल में यदि बचाव हेतु कुछ है तो वह है वैक्सीन, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सघन टीकाकरण महाअभियान आरंभ किया है जिसमें जिले भर से 75000 लोगों को टीका लगाना है इस अभियान में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता,पार्षद टीकाकरण को बढ़ावा देने जागरूक करने के लिए अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम रखे हुए हैं आज हम वार्ड क्रमांक 14 के सेंटर में आए हुए हैं यहां जो टीकाकरण करा रहे हैं उन्हें पर्यावरण संरक्षण एवं टीकाकरण जागरूकता हेतु एक-एक पौधा और काढ़ा वितरण कर रहे हैं  इस तरह उनमें एक उत्साह आये और लोगो को प्रेरित करे ताकि छत्तीसगढ़ कोरोनामुक्त राज्य बन जाये।
वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने बताया कि कोरोना महामारी में हम सभी ने कही न कही अपनो को खोया है,और आज जब छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयास से जिला प्रशासन के तत्वाधान में कोरोना मुक्त जिला बनाने सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा हैं तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है की हम उस अभियान में अपना योगदान दे,उसी क्रम में हमने जागरूकता के उद्देश्य से छोटा सा प्रयास टीकाकरण हितग्राहियो को पौधा और काढ़ा देकर किया,निश्चित ही आगामी दिनों में इसका अच्छा प्रतिफल हमारे सामने होगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *