प्रांतीय वॉच

पंचायत की शासकीय कार्य में रोजगार सहायक के पति शिक्षक कर्मी की मनमानी

Share this
  • शासन-प्रशासन द्वारा मजदूर श्रमिकों को रोजगार देने का काम किया है वही दूसरी ओर छीना झपटी
पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत तौलीडीह में रोजगार सहायक शशि डडसेना के पति अनिल डडसेना के द्वारा ग्राम पंचायत तौलीडीह के पैठू तालाब गहरीकरण का कार्य कराया गया है जिसमें श्रमिकों के कार्य दिवस में कमी कर कम हाजिरी देने तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने निजी आवास में कार्य करा कर उक्त मस्टररोल में फर्जी हाजिरी चढ़ाकर फर्जी तरीके से राशि आहरण कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया है। वही पूर्णिमा केंवट पति सालिकराम के द्वारा कुल 12 दिन कार्य दिवसीय में काम किया गया है। जिसमें मात्र 7 दिन की ही हाजिरी मिल पाई है। वही रोजगार सहायक शशि डडसेना के पति जो एक शिक्षक कर्मी है वह अपने प्रभाव से शासन के विभिन्न कार्यों में जिसमें ग्राम पंचायत के सभी शासकीय कार्य सम्मिलित होते हैं, वही अपने पत्नी के माध्यम से उक्त कार्यों की मस्टर रोल में छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से शासन के राशियों का दुरुपयोग कर राशि आहरण की जाती है, वहीं पैठू तालाब गहरीकरण के राशि में भी फर्जी तरीके से राशि आहरण कर ली गई है और उक्त कार्य में श्रमिक के रूप में कार्य किए हैं उनकी हाजिरी कम करके राशि दिया गया है तथा अपने स्वयं के निजी मकान के कार्य में कार्य करा कर उक्त मस्टररोल में नाम दर्ज कर अपने पैसे बचाने के चक्कर में शासन के पैसों में हिस्सेदार बनाकर राशि उक्त मस्टरोल से निकाल ली गई है। वही अनिल डडसेना द्वारा उनके विरुद्ध शिकायत करने वाले प्रार्थी को मारने पीटने की धमकी दिया जाता है। इससे पुर्व उनके खिलाफ समाचार लिखने वाले पत्रकारों को भी धमकी दिया गया था। वही रोजगार सहायक के पति के रवैया से एवं डराने धमकाने से ग्राम वासियों को डर सताने लगा है जिससे कि ग्रामीण जन उनके खिलाफ बोलने से भी डरते हैं। और जो आवाज उठाते हैं उन लोगो को घर घुसकर मारने पीटने की धमकी दी जाती है। वही रोजगार सहायक एवं उनके पति के विरुद्ध इसके पुर्व कई बार शिकायत हुआ था। शिकायत को लेकर उच्च अधिकारी जांच में आए थे लेकिन अधिकारियों के द्वारा कड़ी कार्यवाही नहीं करने से रोजगार सहायक एवं उनके पति का मनोबल बढ़ा है।वही सालिकराम राम अपनी पत्नी पूर्णिमा पूर्णिमा की 12 दिन काम करने के बाद उन्हें सिर्फ 7 दिन की हाजरी मिल पाई है जिससे सालिकराम केवट के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़ को ज्ञापन सौंपा है व अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ जिला बलौदा बाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपा है।तथा जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *