प्रांतीय वॉच

भोपालपटनम ब्लॉक में कोविड नियमों का उल्लंघन कर शादी में भीड़-भाड़ की स्थिति निर्मित कर दोषी पाये गये लोगों पर की गई कार्यवाही 

Share this
समैया पागे/बीजापुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर भीड़-भाड़ की स्थिति निर्मित नहीं करने शासन-प्रशासन द्वारा बार-बार अपील की जा रही है। विवाह एवं मृत्यु के कार्यक्रम में निर्धारित संख्या 10 व्यक्तियों की कोरोना जांच उपरांत नेगेटिव पाए जाने पर अनुमति दी जा रही है। साथ ही पटवारियों को उक्त कार्यक्रम का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए जा रहे हैं। फिर भी कुछ लोगों द्वारा नियमों को अनदेखी कर लापरवाही बरती जा रही है। मद्देड़ में शादी के कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक व्यक्ति शामिल हुए। अनुविभागीय राजस्व हेमेन्द्र भुआर्य एवं तहसीलदार शिवनाथ बघेल द्वारा नियमों के विपरित आयोजन पर 5000 रूपए जुर्माना वसूल कर कोविड नियमों के पालन की समझाईश दी गई। वहीं मद्देड़ में ही एक परिवार द्वारा बिना अनुमति के शादी का कार्यक्रम किया जा रहा था। उन्हें 1000 रूपये के आर्थिक दण्ड के साथ अनुमति लेने की समझाईश दी एवं कोरोना महामारी के मद्देनजर नियमों का पालन सुनिश्चित करने कहा गया। उक्त कार्यवाही के दौरान राजस्व अमला मौके पर उपस्थित था।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *