प्रांतीय वॉच

साहित्य प्रवाह समिति ने दी स्व. नंद किशोर गुप्ता को श्रद्धांजलि

Share this

तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : साहित्य प्रवाह समिति डोंगरगढ द्वारा विगत दिवस चण्डी मंदिर परिसर डोंगरगढ में सांध्य काव्यांजलि का आयोजन कर समिति के संस्थापक अध्यक्ष ,संरक्षक ,वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय नंद किशोर गुप्ता जी को श्रद्धांजलि दी गई।ज्ञात हो कि स्वर्गीय गुप्ता जी उन गिने चुने साहित्यकारों में से थे जिनका धर्म नगरी डोंगरगढ में साहित्य का अलख जगाने में विशिष्ट योगदान था।उन्होंने साहित्य प्रवाह समिति का गठन कर आस पास के नव साहित्यकारों को एक मंच प्रदान किया जिसके परिणाम स्वरूप वे आज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन जिला व राज्य स्तर पर बखूबी से कर रहें है।उनके जीवन का अनुभव और उनकी कविताओं का अनूठा ” संग्रह प्रयास मेरा सोच आपकी” नामक कविता संग्रह पुस्तक के रूप में आई है। जिसे लोगों के द्वारा खूब सराहा गया।वे राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई राजनांदगाँव के उपाध्यक्ष पद को भी सुशोभित कर रहे थे ।वे जिले में होने वाली विभिन्न साहित्यिक गोष्ठियों व वार्षिक समारोहों में भी पूरी टीम के साथ बहुत उत्साह के साथ शिरकत करते थे।समिति द्वारा उनके सुपुत्र समीर गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट की गई।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती शुभदा मिश्र जी ने स्वर्गीय गुप्ता जी की साहित्यिक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे ।उपस्थित सभी साहित्यकारों द्वारा भी उनके जीवन की विभिन्न पहलुओं को रचनाओं व संस्मरण के रूप में व्यक्त किया गया ।इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों की आँखें नम हो गईं थी।कार्यक्रम में कोरोना से ही दिवंगत हुई स्वर्गीय गुप्ता जी की बहु स्वर्गीय शिल्पा गुप्ता जी व जिले के वरिष्ठ समीक्षक स्वर्गीय यशवंत मेश्राम, स्वर्गीय नंद कुमार साहू साकेत व कोरोना से दिवंगत हुए स्थानीय नागरिकों को भी समिति द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती शुभदा मिश्र जी, स्वर्गीय गुप्ता जी के बड़े भ्राता श्री शिव किशोर गुप्ता जी, उनके सुपुत्र श्री समीर गुप्ता जी,प्रवीण गुप्ता (भतीजा),नरेन्द्र भैया समिति के अध्यक्ष श्री गुणवंत भिवगढ़े जी, वरिष्ठ साहित्यकार श्री बलबीर सिंह भाटिया जी,श्री विजय गुप्ता, श्री लेख राम वर्मा, श्री तजिन्दर सिंह भाटिया,श्री नवीन सोनी,श्री अंजय कुमार निगम,श्रीमति राजकुमारी जैन,श्रीमति शैल शर्मा, श्रीमती वीणा मिश्रा ,श्री दीपक गाजीपुरी जी, श्री गुलशन बालाघाटी, श्री अमृत दास साहू उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *