आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर रामानुजगंज जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिले के ग्राम पंचायत टांगरमहरी (घसीयादोहर) में शिवगढ़ी मन्दिर का भंडारा घर छतिग्रस्त हो गया है। वहीं मुख्य मार्ग पर्यटन स्थल जलप्रपात पवईफाल ग्राम जमुआटांड़ खड़ीयादामर, डुमरखोरका समेत अन्य गांवों को जिला मुख्यालय बलरामपुर से जोड़ने वाले सड़क टुटने से यातायात भी प्रभावित हो गया है ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों की मांग है जल्द से जल्द जिला प्रशासन अवरूद्ध मार्ग को ठीक कराएं जिससे आवागमन पुनः प्रारंभ हो सके।
लगातार बारिश से बह गई सड़क, जिला मुख्यालय से टूटा कई गांवों का संपर्क, ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी
