नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई देशभर में चल रहे वैक्सीन कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक शुरू हो गई है. बैठक में पीएमओ के अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा डॉक्टर वीके पॉल मौजूद हैं. वैक्सीन समीक्षा बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल भी मौजूद हैं. इनके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी भी हैं. देश के कई राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं. सरकार की कोशिश जल्द से जल्द बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन का टीका लगाने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के दिन से सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की थी. इसके बाद से वैक्सीन अभियान में तेजी आई है.
अयोध्या के विजन डॉक्यूमेंट पर समीक्षा
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को अयोध्या के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर बैठक की. करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में पीएम मोदी के सामने अयोध्या के विकास कार्यों का विजन डॉक्यूमेंट रखा गया और इस पर चर्चा भी हुई.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या को इस तरह से विकसित किया जाए कि हर किसी को अपने जीवन में कम से कम एक बार अयोध्या आने की इच्छा महसूस हो.
कोरोनाकाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस मीटिंग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत कई अधिकारी सीएम हाउस से ही जुड़े. इनके अलावा प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह और अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह भी बैठक में शामिल हुए. साथ ही चीफ सेक्रेटरी, पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव, नगर विकास के अपर मुख्य सचिव समेत कई विभागों के अधिकारी भी जुड़े थे.
सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अयोध्या को एक ऐसा शहर बताया जो हर भारतीय की सांस्कृतिक चेतना में बसा है, इसलिए इसमें परंपराओं की झलक दिखनी चाहिए. अयोध्या आध्यात्मिक शहर है, इसलिए इसका भविष्य का बुनियादी ढांचा ऐसा होना चाहिए, जो पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के साथ-साथ सभी के लिए फायदेमंद है.”